
श्री हरिचंद ठाकुर महोत्सव एवं मतुआ सम्मलेन का सफल आयोजन
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिला के ग्राम धनगांव में 23 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक मतुवा महोत्सव का आयोजन किया गया है। शिक्षक श्री प्रभाकर मुखर्जी से मिली जानकारी के अनुसार श्री श्री हरिचंद ठाकुर के भक्तों एवं ग्राम वासियों के द्वारा महोत्सव का व्यापक आयोजन किया गया है। जिसमें अष्टम प्रहार नाम संकीर्तन ,भजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया है । इस महोत्सव में सरगुजा संभाग एवं झारखंड से कुल 32 दलों का आगमन हुआ है। हजारों की संख्या में भक्तों का समागम जय मां काली स्टेडियम में हो रहा है।
ग्राम धनगांव की पावन धरा पर इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है I रासलीला उत्सव के बाद क्षेत्र वासियों के लिए यह दूसरा सबसे बड़ा उत्सव है। हरि बोल का नारा,भजन, कीर्तन एवं प्रवचन से सभी भक्त भावविभोर हो रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर मुखर्जी, गौर विश्वास ,मंगल विश्वास एवं ग्राम वासियों का विशेष रूप से सहयोग कर रहे हैं।
इस आयोजन में भक्तों के दान की राशि एवं क्षेत्रीय विधायक श्री बृहस्पति सिंह के द्वारा दिया गया पचास हजार रुपए से महोत्सव का आयोजन किया गया है ।
हिन्दू समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा संचालित महोत्सव एकता का सन्देश देता है। कार्यक्रम में आगंतुक भक्त मंडली का भव्य स्वागत किया जाता है I आगंतुक भक्त मंडली को पुष्पहार पहनाकर, डंका बजा कर स्वागत किया जाता है ।
